Print this page

शत्रुओं के पास ईरान से बातचीत के अलावा कोई चारा नहीं,

Rate this item
(0 votes)
शत्रुओं के पास ईरान से बातचीत के अलावा कोई चारा नहीं,

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हेदी किरमानी ने परमाणु वार्ताकार टीम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उससे सिफ़ारिश की है कि सुरक्षा परिषद के पांच सदस्य देशों और जर्मनी पर आधारित गुट पांच धन एक के साथ वार्ता आगामी चरणो में भी ईरान की राष्ट्रीय मर्यादा का ध्यान रखे तथा विस्तारवादी मांगों के सामने घुटने न टेके।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हेदी किरमानी ने छह विश्व शक्तियों के साथ जारी ईरान की परमाणु वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि शत्रु के पास ईरान से बातचीत के लिए अलावा कोई चारा नहीं है और ईरान अपने परमाणु अधिकारों से पीछे नहीं हटेगा।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हेदी किरमानी ने अमरीका की जेलों में क़ैदियों को यातनाएं दिए जाने के मामले का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया आख़िर कब तक नस्लपरस्ती और भेदभाव की साक्षी बनी रहेगी।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने अमरीकी पुलिस के हाथों काले लोगों की हत्या और यातनाओं की घटनाओं के बारे में अमरीका के वरिष्ठ अधिकारियों का आहवान किया कि अश्वेत लोगों के विरुद्ध हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार के बारे में सोचें।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हेदी किरमानी ने अमरीका और क्यूबा के बीच कूटनयिक संबंधतं की बहाली का हवाला देते हुए कहा कि अमरीकी विदेश मंत्री जान कैरी ने स्वयं यह बयान दिया है कि प्रतिबंधों के चलते क्यूबा से ज़्यादा अमरीका को नुक़सान पहुंचा है।

आयतुल्लाह किरमानी ने नमाज़े जुमा क ख़ुतबों में इराक़ की जनता और सरकार की इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के लिए वैभवशाली व्यवस्था किए जाने पर सराहना की और कहा कि आईएसआईएल की धमकियों के बावजूद चेहलुम पूरी सुरक्षा के साथ शानदार तरीक़े से मनाया गया और इसमें दुनिया भर के दसियों लाख लोगों ने भाग लिया।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हेदी किरमानी ने पाकिस्तान के पेशावर शहर मे आर्मी पब्लिक स्कूल पर होने वाले आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और प्रभावित परिवारों से सहानुभूति जताई।

Read 1169 times