Print this page

क्षेत्र में एक भी आतंकवादी बर्दाश्त नहीं, सैयद हसन नसरुल्लाह

Rate this item
(0 votes)
क्षेत्र में एक भी आतंकवादी बर्दाश्त नहीं, सैयद हसन नसरुल्लाह

हिज़्बुल्लाह लेनबान के महासचिव ने  वरिष्ठ नेता के व्यक्तित्व  से संधबिंत बैरूत में आयोजित  एक सम्मेलन में कहा है कि आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनई एक बहादुर कमांडर व महान विचारक हैं।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि इमाम खुमैनी के स्वर्गवास के बाद वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में बड़ी कुशलता से समाज का नेतृत्व किया यहां तक कि आज ईरान क्षेत्र की एक बड़ी ताकत बन चुका है और विश्व इस तथ्य को स्वीकार भी करता है।

उन्होंने कहा कि विश्व में कोई दूसरा एसा नेता नहीं है जो इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की भांति समाज को महत्व देता हो।

 

Read 1323 times