Print this page

ऊर्जा के क्षेत्र में ईरान-रूस अरबों डालर के समझौते के क़रीब

Rate this item
(0 votes)
ऊर्जा के क्षेत्र में ईरान-रूस अरबों डालर के समझौते के क़रीब

ईरान और रूस के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग लगातार बढ़ रहा है और दोनो देश अरबो। डालर के समझौते के क़रीब हैं।

रूसी अधिकारी समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तेहरान के दौरे पर हैं। ईरान के उप ऊर्जामंत्री ने यह सूचना दी है।

उप ऊर्जामंत्री हूशंग फ़लाहतियान ने सोमवार को बताया कि पिछले साल हस्ताक्षरित सहमति पत्र के अंतर्गत नए बिजली संयंत्रों और मौजूदा इकाइयों के बारे में विशेषज्ञ स्तर पर बातचीत हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि तेल के बदले बिजली के अंतर्गत बारह अरब डालर के इस समझौते के अंतर्गत ईरान पांच सौ मेगावाट बिजली का रूस से आयात करेगा। श्री फ़लाहतियान का कहना था कि आज़रबाइजान, अर्मेनिया और जार्जिया में बिजली ग्रिड लगाने के मुद्दे पर भी वार्ता की जाएगी।

इससे पूर्व रूस के विशेषज्ञों के प्रतिनिधि मंडल ने तेहरान का दौरा किया था ताकि बिजली संयंत्र के समझौते को अंतिम रूप देने के बारे में तेहरान के अधिकारियों से तकनीकी बातचीत कर सके।  उप ऊर्जामंत्री ने कहा कि बातचीत के दौरान ईरान में नए थर्मल और कोयला चालित संयंत्रों के निर्माण की योजना भी शामिल की गयी है।

ईरान और रूस ने हाल ही में दोनों देशों की अर्थ व्यवस्थाओं को कमज़ोर करने के लिए पश्चिम के प्रतिबंधों के बाद आपस में व्यापारिक लेन देन में वृद्धि कर दी है।

 

Read 1144 times