Print this page

इमाम ख़ुमैनी जीवन भर ईश्वर के मार्ग में संघर्षरत रहे

Rate this item
(0 votes)
इमाम ख़ुमैनी जीवन भर ईश्वर के मार्ग में संघर्षरत रहे

इमाम ख़ुमैनी, इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा है कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी, उस महान आन्दोलन का स्पष्ट प्रतीक हैं जिसे ईरानी राष्ट्र ने आरंभ किया और जिसने पूरे इतिहास को परिवर्तित कर दिया।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने गुरूवार को तेहरान में स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की 26वीं बरसी के अवसर पर उनके मज़ार पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी, एक वैचारिक, राजनीतिक और सामाजिक विचारधारा के जनक हैं।  उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र ने उनकी इस विचारधारा को स्वीकार किया और वह उस मार्ग पर चल पड़ा।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी, एक महान धर्मशास्त्री, दर्शनशास्त्री और तत्वदर्शी थे किंतु उनके व्यक्तित्व को इनमें से किसी एक में सीमित नहीं कहा जा सकता।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी, अपनी समस्त शैक्षिक योग्यताओं के साथ ईश्वर के मार्ग में संघर्ष के लिए उठ खड़े हुए और अपनी आयु के अन्तिम समय तक संघर्षरत रहे।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने एक ऐसे जनान्दोलन को अस्तित्व प्रदान किया जो न केवल ईरान में बल्कि पूरे संसार में अद्वितीय है।

 

Read 1129 times