Print this page

फ़िलिस्तीनियों की विजय का एकमात्र मार्ग प्रतिरोध

Rate this item
(0 votes)
फ़िलिस्तीनियों की विजय का एकमात्र मार्ग प्रतिरोध

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों की विजय का एकमात्र मार्ग प्रतिरोध है।

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने तेहरान में जुमे की नमाज़ में अपने भाषण में कहा कि फ़िलिस्तीन के बारे में अबतक न जाने कितनी वार्ताएं हुईं किंतु उनसे फ़िलिस्तीनियों को कोई लाभ नहीं हुआ।  उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनियों को अबतक यदि किसी चीज़ से लाभ हुआ है तो वह उनका जनान्दोलन अर्थात इन्तेफ़ाज़ा है।

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा कि यही प्रतिरोध था जिसने ईरानी राष्ट्र को 36 साल पहले सफलता प्रदान की।  उन्होंने कहा कि हालांकि इस्राईल ने पिछले दशकों के दौरान फ़िलिस्तीनियों पर नाना प्रकार के अत्याचार किये हैं और उसे बड़ी शक्तियों का खुला समर्थन भी प्राप्त है किंतु अब वह विघटन की ओर बढ़ रहा है।

 

Read 1380 times