Print this page

ईरान और भारत के मध्य सड़क व रेलमार्ग सहयोग

Rate this item
(0 votes)
ईरान और भारत के मध्य सड़क व रेलमार्ग सहयोग

भारत की यात्रा पर गये ईरानी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने कहा है कि रेल , सड़क मार्ग तथा बंदरगाह निर्माण के क्षेत्र में प्रतिबंध खत्म होने के बाद ईरान और भारत के मध्य सहयोग में विस्तार होगा।

बाबक अहमदी ने शनिवार को नयी दिल्ली में इर्ना से एक वार्ता में परिवहन के क्षेत्र में दोनों देशों के मध्य सहयोग की अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि रेल और परिवहन के क्षेत्र में ईरान में भारत द्वारा निवेश की बहुत गुंजाइश है।

उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान होेने वाली बैठकों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन भेंटों में बंदरगाहों में विकास विशेषकर चाबहार बंदरगाह में विस्तार और परिवहन के क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

बाबक अहमदी ने उत्तर -दक्षिण कॅारीडोर को पूरा करने को ईरान और भारत के मध्य वार्ता का एक अन्य विषय बताया और कहा कि रेल व सड़क मार्ग द्वारा इस कॅारीडोर को पूरा करने के बाद यह कॅारीडोर देश की रेलवे लाइन और मध्यएेशिया से जुड़ जाएगा।

ईरान और भारत के मध्य संयुक्त आर्थिक कमीशन का आरंभ रविवार को नयी दिल्ली में आरंभ हो रहा है।

ईरान के वित्तमंत्री अली तैयबनिया भी इस कमीशन में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Read 1213 times