Print this page

यूरोप, चीन व भारत को गैस निर्यात करेगा ईरान

Rate this item
(0 votes)
यूरोप, चीन व भारत को गैस निर्यात करेगा ईरान

ईरान की राष्ट्रीय गैस कंपनी ने कहा है क्षेत्रीय मंडियों की ज़रूरत सीमित है इस लिए ईरान अगले वर्षों मेें यूरोप, चीन व भारत की बड़ी उपभोग्ता मंडियों तक गैस निर्यात करने के प्रयास में है।

कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशक अज़ीज़ुल्लाह रमज़ानी ने तेहरान में "वर्तमान चुनौतियों की छाया में गैस की अंतर्राष्ट्रीय मंडी" शीर्षक के अंतर्गत आयोजित होने वाली बैठक में कहा कि अगर ईरान को उचित तकनीक व पूंजी निवेश प्राप्त हो जाए तो वह अपने अत्यधिक गैस भंडारों के दृष्टिगत गैस के उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकता है।

उन्होंने इस दावे को रद्द करते हुए कि ईरान की गैस यूरोप को निर्यात करना आर्थिक दृष्टि से लाभदायक नहीं है, कहा कि रूस तीन हज़ार किलो मीटर की गैस पाइप लाइन बिछा कर उस महाद्वीप को गैस निर्यात कर रहा है, अतः ईरान भी इस प्रकार की गैस पाइप लाइन होने की स्थिति में यूरोप को गैस निर्यात कर सकता है।

ज्ञात रहे कि इस समय ईरान प्रतिदिन 65 करोड़ घन मीटर गैस का उत्पादन करने की क्षमता रखता है और अगले तीन साल में यह क्षमता एक अरब घन मीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी।

Read 1077 times