Print this page

फ़्रांस ने ईरान से हटाया विमान ईंधन का प्रतिबंध

Rate this item
(0 votes)
फ़्रांस ने ईरान से हटाया विमान ईंधन का प्रतिबंध

फ़्रांस ने संयुक्त कार्य योजना लागू हो जाने के बाद पहला क़दम उठाते हुए ईरान के यात्री विमानों के ईंधन पर लगाया गया अपना प्रतिबंध हटा लिया है।

मंगलवार को ईरान एयर के विमान ने पैरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर ईंधन भरा और तेहरान के लिए रवाना हो गया। जेसीपीओए योजना के लागू हो जाने के बाद अब ईरानी विमानों को पेरिस के हवाई अड्डों से ईंधन लेने की अनुमति मिल गई है। फ्रांस ने ईरान पर ग़ैर क़ानूनी ढंग से यह प्रतिबंध लगाया था जो अब समाप्त हो गया है। इससे पहले पेरिस जाने ईरान के विमानों को वहां ईधन नहीं मिलता था बल्कि उन्हें किसी और शहर में उतर कर ईंधन लेना पड़ता था।

Read 1166 times