इराक़ में महत्वपूर्ण परिवर्तन, जाफ़री और अम्मार हकीम की मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
इराक़ में महत्वपूर्ण परिवर्तन, जाफ़री और अम्मार हकीम की मुलाक़ात

 इराक़ के विदेशमंत्री और इराक़ की इस्लामी सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख ने सुरक्षा की स्थापना में राष्ट्रीय गठबंधन की मज़बूती पर बल दिया।

सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशमंत्री इब्राहीम जाफ़री के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि इब्राहीम जाफ़री और अम्मार हकीम ने मुलाक़ात में राष्ट्रीय गठबंधन को मज़बूत करने, दृष्टिकोणों को निकट करने, राष्ट्रीय एकता की रक्षा, संविधान का सम्मान करने और सुरक्षा तंत्र की सहायता के लिए इस गठबंधन की भूमिका पर बल दिया। इस बयान में आया है कि दोनों नेताओं ने इसी प्रकार देश के राजनैतिक व सुरक्षा परिवर्तनों तथा दाइश से मुक़ाबले में सेना, स्वयंसेवी बलों, क़बीलों और कुर्द मिलिशिया की सफलता पर चर्चा की।

ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर फल्लूजा शहर को दाइश के आतंकियों से मुक्ति दिलाने के लिए 23 मई से व्यापक अभियान आरंभ हुआ है।  

 

Read 1096 times