ईरानी नागरिकों की यात्रा को आसान बनाने के लिए भारत का नया क़दम

Rate this item
(0 votes)
ईरानी नागरिकों की यात्रा को आसान बनाने के लिए भारत का नया क़दम

भारत ने इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित 35 अन्य देशों के नागरिकों के लिए इलैक्ट्रॉनिक वीज़ा जारी करने का फ़ैसला किया है।

इस प्रकार भारत की ओर से जिन देशों के नागरिकों के लिए इलैक्ट्रॉनिक वीज़ा जारी करने की सुविधा मुहैया की गयी है, उनकी संख्या बढ़कर 186 हो गई है।

भारतीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के बीच 480 सैलानियों ने इलैक्ट्रॉनिक वीज़े के साथ भारत का भ्रमण किया और यह संख्या, पिछले साल की तुलना में अधिक है।

भारतीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, ज़्यादातर इलैक्ट्रॉनिक वीज़े अमरीका, ब्रिटेन, चीन, फ़्रांस और ऑस्ट्रेलिया के सैलानियों के लिए जारी किए गए।

भारत की ओर से इलैक्ट्रॉनिक वीज़े की सुविधा उपलब्ध होने से संबंधित देशों के नागरिकों को भारतीय दूतावास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती बल्कि इंटरनेट सेवा से वीज़ा जारी किया जाता है।

इलैक्ट्रॉनिक वीज़े में भारत में ठहरने की अवधि सिर्फ़ एक महीना है और व्यक्ति साल में दो बार भारत का इलैक्ट्रॉनिक वीज़ा इस्तेमाल कर सकता है।

 

Read 1150 times