आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन पर सैयद अम्मार हकीम का शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन पर सैयद अम्मार हकीम का शोक संदेश

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद अम्मार हकीम ने आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इराक की अलहिक्मा कौमी पार्टी के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने मजलिस ए खबरगान रहबरी के प्रतिनिधि और तेहरान के इमाम जुमआ आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

जिसका पाठ इस प्रकार है:

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

आयतुल्लाह शेख़ मोहम्मद इमामी काशानी के निधन पर, इमाम जुमआ तेहरान और विशेषज्ञों की परिषद के प्रतिनिधि और इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता, और इस्लामी गणराज्य की सरकार ईरान और उनके परिवार के प्रतीत अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं:

मैं अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि अल्लाह तआला मरहूम की मफरत फरमाए उनके दरजत को बुलंद फरमाए परिवार वालों को सब्र आता  करें और उनको जवारे अहलेबैत अ.स.में जगह करार दें।

Read 83 times