इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने आज सुबह मोमिनीन की उपस्थिति में आयतुल्लाह शेख़ मुहम्मद इमामी काशानी की नमाजे़ जनाज़ा आदा की।
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली खामेनेई ने आज सुबह मजलिस ए ख़ुबरगान रहबरी के सदस्य और तेहरान के इमाम जुमआ आयतुल्लाह मोहम्मद इमामी काशानी की नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई।
स्मरण रहे कि आयतुल्लाह शेख़ मुहम्मद इमामी काशानी का हृदय की समस्या के कारण कल देहांत हो गया था।
उन्होंने देश के महत्वपूर्ण राजनीतिक और सांस्कृतिक संस्थानों मे बहुत सारी सेवाएँ दी अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने दीनी मदारिस दीनी विद्यार्थियों की हमेशा खिदमत की।













