तेल उत्पादन से संबन्धित ईरान के 90 प्रतिशत उपकरण, देश के भीतर ही बनाए जाते हैं

Rate this item
(0 votes)
तेल उत्पादन से संबन्धित ईरान के 90 प्रतिशत उपकरण, देश के भीतर ही बनाए जाते हैं

प्रतिबंधों के बावजूद हर क्षेत्र में ईरान आत्म निर्भर होता जा रहा है।

ईरान की तेल पाइपलाइन और टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी के सीईओ ने बताया है कि ज़रूरत के 90 प्रतिशत उपकरणों की आपूर्ति, ईरान की नालेज बेस्ड कंपनियों के माध्यम से होती है।

मेहर समाचार एजेन्सी को दिये अपने इंटरव्यू में अरसलान रहीमी ने बताया कि इस कंपनी की आवश्यकता के नव्वे से अधिक उपकरण देश के भीतर ही बनाए जाते हैं।  उन्होंने कहा कि बाक़ी दस प्रतिशत की तकनीक, कुछ देशों के पास है जिनको हासिल करने के लिए स्वेदशी कंपनियां अपने प्रयास कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि हालिया कुछ दशकों के दौरान वर्चस्ववादी देश, स्वतंत्र देशों पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से आर्थिक प्रतिबंधों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

1990 के दशक के आरंभ से संयुक्त राज्य अमरीका और यूरोपीय संघ ने विभिन्न देशों विशेषकर ईरान के विरुद्ध कई चरणों में इन प्रतिबंधों को लगाया है।     

Read 15 times