ईरानी महिला धावक ने संयुक्त अरब इमारात में आयोजित वर्ल्ड टूर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है।
ईरान की महिला धावक हमीदे इस्माईल नेज़ाद ने संयुक्त अरब इमारात में आयोजित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में 100 मीटर में दौड़ में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इस रेस को 11.74 सेकेंड में पूरा करके तीसरा स्थान हासिल किया। हमीदे इस्माईल नेज़ाद ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
बता दें कि संयुक्त अरब इमारात के दुबई शहर में वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं जारी हैं।













