अरबईन के मौके पर 5 हज़ार से ज़्यादा ज़ायरीन अपने हाथों से कुरान लिखें

Rate this item
(0 votes)
अरबईन के मौके पर 5 हज़ार से ज़्यादा ज़ायरीन अपने हाथों से कुरान लिखें

अरबईने हुसैनी के मौके पर इस साल कपड़े पर कुरआन लिखने की परियोजना में पांच हज़ार से अधिक अरबईन हुसैनी ज़ायरीन ने भाग लिया।

आस्ताने मुक़द्दस हुसैनी के सूचना आधार का हवाला देते हुए, आस्ताने मुक़द्दस हुसैनी अ.स.ने घोषणा की कि पवित्र कुरान की एक प्रति पांच हजार से अधिक अरबईन हुसैनी ज़यारीन की भागीदारी के साथ लिखी गई।

 

 

Read 208 times