इस्राईल के बर्बर हमले, हिज़्बुल्लाह के 4 मीडियाधिकारी शहीद

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल के बर्बर हमले, हिज़्बुल्लाह के 4 मीडियाधिकारी शहीद

   हिज़्बुल्लाह ने अवैध राष्ट्र इस्राईल के बर्बर हमलों में अपने मीडिया प्रमुख शहीद अफीफ समेत चार लोगों की शहादत की पुष्टि कर दी है।

हिज़्बुल्लाह के मीडिया और आम जनसंपर्क कार्यालय के बयान में कहा गया है कि ज़ायोनी सेना के लक्षित हमलों में हमारे मीडिया प्रमुख शहीद अफीफ नाबुलसी अपने तीन अन्य साथियों के साथ शहीद हो गए हैं।

हम ऐलान करते हैं कि इन शहीदों का पाको पाकीज़ा खून जिहाद और प्रतिरोध की राह में चिराग बनकर उजाला करेगा और प्रतिरोधी मीडिया अपने मक़सद में पहले से ज़्यादा मज़बूती और निडरता से अपना काम जारी रखेगा औरज़ायोनि शस्सन के अत्याचारों तथा झूट की पोल खोलता रहेगा।

 

   

Read 242 times