ग़ज़्ज़ा और फिलिस्तीन के समर्थन में इस्राईल के हितों को लगातार निशाना बना रहा यमन अमेरिका ब्रिटेन और उनके सहयोगी तथाकथित मुस्लिम देशों के निशाने पर है। आये दिन अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों का सामना कर रहे यमन ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन और यमन के तट पर तैनात एक अमेरिकी विमानवाहक पोत पर चार मिसाइलें दागीं हैं और साथ ही चार ड्रोन से हमला किया है।
यमन के सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा कि यह ऑपरेशन सोमवार को चलाया गया, जिसमें यूएसएस हैरी ट्रूमैन और तीन ज़ायोनी सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया । इनमें से दो तल अवीव के पास याफ्फा शहर के पास मौजूद थे।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट केअनुसार, "यमन के मिसाइल और ड्रोन ने उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी ट्रूमैन को निशाना बनााया । इस रिपोर्ट के मुताबिक इस विमानवाहक पोत से यमन पर हमला करने का प्लान किया जा रहा था। इस हमले के बाद अमेरिका और अवैध ज़ायोनी राष्ट्र के इरादों पर पानी फिर गया है।













