सीरिया की जनता और तहरीरुश-शाम के आतंकियों में संघर्ष

Rate this item
(0 votes)
सीरिया की जनता और तहरीरुश-शाम के आतंकियों में संघर्ष

सीरिया की सत्ता पर अमेरिका तुर्की और इस्राईल की सहायता से क़ब्ज़ा जमाने वाले आतंकी समूह HTS और सीरियन जनता के बीच झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीरिया के विभिन्न प्रांतों में आम नागरिकों और तकफ़ीरी आतंकवादियों के बीच झड़पें चल रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तकफ़ीरी आतंकवादी समूह तहरीर अल-शाम ने शुरू में शांति और व्यवस्था स्थापित करने के सार्वजनिक नारे लगाए, लेकिन गुज़रते समय के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी नियतें जनता और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ बिल्कुल भी नहीं बदली।

ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, तहरीरुश-शाम के आतंकवादियों ने पश्चिमी सीरिया, विशेष रूप से होम्स प्रांत के उन क्षेत्रों में जहां शिया आबादी रहती है, बड़े पैमाने पर आतंकी अभियान शुरू किए हैं। तकफ़ीरी कार्रवाइयों के बाद लोगों ने प्रतिरोध करना शुरू कर दिया है और विभिन्न क्षेत्रों में झड़पें हुई हैं।

सीरिया की भौगोलिक सीमाओं की रक्षा करने के बजाय, आतंकवादी समूह निर्दोष सीरियाई लोगों पर अत्याचार कर रहा है। अवैध राष्ट्र इस्राईल ने बार-बार सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर हमला किया है तथा गोलान हाइट्स के पास सीरियाई भूमि पर कब्जा कर लिया है। अल-जोलानी और उसके समूह ने अब तक ज़ायोनी आक्रमण पर पूरी तरह चुप्पी बनाए रखी है।

Read 37 times