यमन पर अमेरिकी हमले में 12 शहीद और 30 घायल

Rate this item
(0 votes)
यमन पर अमेरिकी हमले में 12 शहीद और 30 घायल

 यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सना के दक्षिण में स्थित एक बाज़ार पर अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम 12 लोग शहीद हो गए हैं।

अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने रविवार शाम को यमन के विभिन्न इलाकों समेत सना के दक्षिण और पूर्वी प्रांत मारिब पर बमबारी की। 

यमन के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी आक्रमण और सना के शुऐब इलाके में फुरोह बाज़ार पर बमबारी के नतीजे में कम से कम 12 लोग शहीद और 30 अन्य घायल हुए हैं। 

यमनी सूत्रों ने सना के दक्षिण में फुरोह इलाके में आवासीय इमारतों और बाज़ार पर अमेरिकी हवाई हमलों की वीडियो जारी की हैं। यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बचाव दल अभी भी संभावित रूप से मलबे में दबे लोगों को ढूंढने और बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। 

इसी बीच अलजजीरा नेटवर्क ने अमेरिकी सेना के सादा प्रांत के हरफ सुफियान और सहार इलाकों में ताज़ा हमलों की जानकारी दी है।

Read 31 times