इस्राइली मीडिया ने खबर दी है कि यमन की ओर से कब्ज़ा किए गए फ़िलिस्तीनी इलाकों की तरफ एक आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है जिसके चलते बिन गोरियन हवाई अड्डे की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
कुछ समय पहले कब्जे वाले इलाकों जिनमें क़ुद्स (यरूशलम) और तेल अवीव के बड़े हिस्से शामिल हैं, वहां सायरन बजने लगे जिससे इस्राइली अधिकारियों में दहशत फैल गई।
इस्राइली मीडिया ने बाद में जानकारी दी कि यमन से फ़िलिस्तीन की तरफ एक आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यमन से इस्राइल की ओर एक मिसाइल दागी गई थी, जिसे उनके डिफेंस सिस्टम ने रोकने की कोशिश की।
मिसाइल हमले के बाद इस्राइली मीडिया ने बताया कि बिन गोरियन एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद इस्राइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने मिसाइल को रास्ते में ही नष्ट कर दिया।
हालांकि यमन की सशस्त्र बलों की ओर से अब तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और जानकारी आने पर साझा की जाएगी।