इज़राईली ख़तरे का सामना करना क्षेत्रीय देशों की साझा ज़िम्मेदारी है। ईरानी विदेश मंत्री

Rate this item
(0 votes)
इज़राईली ख़तरे का सामना करना क्षेत्रीय देशों की साझा ज़िम्मेदारी है। ईरानी विदेश मंत्री

 ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ हुई मुलाक़ात में फ़िलिस्तीन, लेबनान और सीरिया पर इज़राइली हमलों की निंदा की और क्षेत्रीय देशों पर ज़ोर दिया कि वे ज़ायोनी सरकार की विस्तारवादी नीतियों और उसके पैदा किए गए ख़तरों का मिलकर मुक़ाबला करें।

ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ हुई मुलाक़ात में फ़िलिस्तीन, लेबनान और सीरिया पर इज़राइली हमलों की निंदा की और क्षेत्रीय देशों पर ज़ोर दिया कि वे ज़ायोनी सरकार की विस्तारवादी नीतियों और उसके पैदा किए गए ख़तरों का मिलकर मुक़ाबला करें।

अब्बास अराक़ची ने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता के क़त्लेआम और नरसंहार, इस्लामी ज़मीनों पर क़ब्ज़े और लेबनान व सीरिया पर इज़राइली हमलों की हम सख़्त मुख़ालफ़त करते हैं यह पूरे इलाक़े के मुल्क़ों की मुश्तरका ज़िम्मेदारी है कि वे इस ख़तरे का सामना करें।

उन्होंने इस मौक़े पर यह भी एलान किया कि इस्लामी जम्हूरी-ए-ईरान, सऊदी अरब के साथ आपसी दिलचस्पी के सभी मामलों में रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए पुरजोर इरादे से काम करेगा। 

वहीं सऊदी विदेश मंत्री ने भी ईरान के ख़िलाफ़ किसी भी हमले और उसकी सॉवरेन्टी के उल्लंघन की मुख़ालफ़त को अपनी और इलाक़े के दूसरे मुल्क़ों की असूली नीति बताया। 

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए मिलकर कोशिशें की जानी चाहिए और इस सिलसिले में हर मुमकिन सहयोग का इज़हार किया। 

 

Read 9 times