सीरिया पर इजरायली हमले के खिलाफ प्रतिरोध समूह बनाना ही एकमात्र रास्ता

Rate this item
(0 votes)
सीरिया पर इजरायली हमले के खिलाफ प्रतिरोध समूह बनाना ही एकमात्र रास्ता

काशान के इमाम ए जुमआ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद सईद हुसैनी ने कहा कि इजरायली शासन के विरुद्ध लड़ने का एकमात्र तरीका क्षेत्र में प्रतिरोध समूहों का गठन करना है।

काशान के इमाम ए जुमआ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद सईद हुसैनी ने कहा कि इजरायली शासन के विरुद्ध लड़ने का एकमात्र तरीका क्षेत्र में प्रतिरोध समूहों का गठन करना है।

हुसैनी ने जुमआ के खुत्बे में कहा,क्षेत्र के देशों और अरब राष्ट्रों को समझ लेना चाहिए कि इजरायल की अतिक्रमणकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए प्रतिरोध इकाइयों का निर्माण ही एकमात्र समाधान है।

उन्होंने कहा कि इजरायल पहले ही ईरान के मिसाइल हमलों से कमजोर हो चुका है और अब अमेरिकी सहायता पर निर्भर है। 

उन्होंने ईरान द्वारा इजरायल के वाइज़मैन रिसर्च इंस्टीट्यूट पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए बताया कि इजरायल ने शुरू में दावा किया था कि मिसाइल "गलती से" लगी थी, लेकिन बाद में संस्थान के प्रमुख ने स्वीकार किया कि ईरानी मिसाइलों ने सटीक निशाना लगाकर भारी नुकसान पहुंचाया। 

हुसैनी ने इजरायल द्वारा सीरिया पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह अरब देशों के लिए एक चेतावनी है उन्होंने कहा,चाहे आप इजरायल को अरबों डॉलर दें, लेकिन एक दिन वह आपके खिलाफ भी यही करेगा। 

अंत में उन्होंने जोर देकर कहा,अरब देशों को यह समझना चाहिए कि इजरायल के अत्याचारों के खिलाफ लड़ने का एकमात्र तरीका प्रतिरोध समूहों का गठन करना है।

 

Read 3 times