अमेरिका विश्व शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका विश्व शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है

इस्माईल बक़ाएई ने कहा,क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेज़ी से परिवर्तन हो रहा हैं फिलिस्तीन और लेबनान सहित पूरे क्षेत्र को इज़राइली सरकार की ओर से खतरा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बकाई ने अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान वेनेज़ुएला सहित दुनिया के विभिन्न देशों के खिलाफ अमेरिका और उसके राष्ट्रपति के धमकी भरे रवैये की कड़ी आलोचना की और कहा,अमेरिका वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है।

उन्होंने कहा, सियोनिस्ट सरकार फिलिस्तीन में अपने अपराध जारी रखे हुए है और दूसरी ओर लेबनान को उकसावे और युद्धपूर्ण कार्रवाइयों का निशाना बना रही है और यह ऐसी स्थिति में है कि इन दोनों मोर्चों पर सतही तौर पर युद्धविराम हो चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वेनेज़ुएला को अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों और गाजा में नरसंहार के लिए ट्रम्प की ओर से समर्थन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, अमेरिका ने अपने बेशर्म कार्यों और धमकी भरे रवैये से साबित कर दिया है कि वह वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है।

जिसका जीता-जागता सबूत दुनिया के पश्चिमी हिस्से में वाशिंगटन की ओर से वेनेज़ुएला, क्यूबा, निकारागुआ, ब्राज़ील यहां तक कि मैक्सिको को मिलने वाली लगातार धमकियां हैं।

उन्होंने वेनेज़ुएला के वायु स्थान को बंद करना या फिर जी20 बैठक में भाग लेने से दक्षिण अफ्रीका को रोकने को अमेरिका के इसी अवैध रवैये की निरंतरता करार दिया।

Read 28 times