ईरान और अमरीका ने एक दूसरे के बंदियों को आज़ाद किया

Rate this item
(0 votes)
ईरान और अमरीका ने एक दूसरे के बंदियों को आज़ाद किया

संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने बताया है कि ईरान और अमरीका के मध्य कूटनैतिक वार्ता के बाद ईरान व अमरीका की दोहरी नागरिकता रखने वाले चार बंदियों को ईरान ने रिहा कर दिया है।

गुलामहुसैन खुशरू ने शनिवार को बताया कि इसी प्रकार अमरीकी जेलों में निराधार आरोपों में बंद सात ईरानी नागरिकों को अमरीका ने रिहा करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई एेसे ईरानी भी हैं जिनकी सज़ा खत्म होने के बाद उन्हें अमरीका में निरीक्षण में नहीं रखा जाएगा और वापस ईरान भेज दिया जाएगा।

उन्होंने इसी प्रकार बताया कि 14 अन्य ईरानी नागरिक के नाम जिन्हें अमरीका की मांग पर इन्टरपोल ने वान्टेट घोषित किया था, इन्टरपोल की सूचि से हटा दिया जाएगा।

इस से पहले तेहरान के अटार्नी जनरल ने बताया था कि ईरान में जासूसी के आरोप में जेल में बंद अमरीकी ईरानी नागरिक जैसन रेज़ाइयान सहित ईरान व अमरीका की दोहरी नागरिकता रखने वाले चार बंदियों को जेल से रिहा कर दिया गया है।

जैसन रेज़ाइयान, उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों को डेढ़ साल पहले तेहरान में गिरफ्तार किया गया था।

इन लोगों पर ईरान के खिलाफ अमरीका के लिए जासूसी का आरोप था।

Read 1063 times