रमज़ान उल मुबारक का महीना नेकियों की प्राप्ति का साधन

Rate this item
(0 votes)
रमज़ान उल मुबारक का महीना नेकियों की प्राप्ति का साधन

हज़रत इमाम हसन मुजdतबा (अ) ने रमज़ान उल मुबारक के महीने को विश्वासियों के लिए अच्छे कर्मों को प्राप्त करने में एक दूसरे से आगे निकलने का साधन बताया है।

निम्नलिखित रिवायत "तोहफ़ अल-उक़ूल" पुस्तक से ली गई है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

قال الامام المجتبیٰ علیه السلام:

إنَّ اللّه َجَعَلَ شَهرَ رَمضانَ مِضمارا لِخَلقِهِ فَیستَبِقونَ فیهِ بِطاعَتِهِ إلى مَرضاتِهِ

हज़रत इमाम हसन मुज्तबा (अ) ने फ़रमाया:

अल्लाह तआला ने रमज़ान उल मुबारक के महीने को अपनी सृष्टि के लिए (अच्छे कर्मों को प्राप्त करने के संदर्भ में) एक प्रतियोगिता बनाया है, ताकि वे अपने रब की आज्ञाकारिता में एक-दूसरे से आगे निकल जाएं और उसकी प्रसन्नता की तलाश करें।

तोहफ़ उल उक़ूल, पेज  236

Read 284 times

क़ुरआन की शरण में

हज़रत ज़हेरा स.ल.का हक़ ग़स्ब करने वालों का अंजाम
हज़रत ज़हेरा स.ल.का हक़ ग़स्ब करने वालों का अंजाम
हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में हज़रत ज़हेरा स.ल.का हक़ ग़स्ब करने वालों के अंजाम की ओर इशारा किया है इस रिवायत को…