भारत-पाक टी20 मैच धर्मशाला में ही होगा

Rate this item
(0 votes)
भारत-पाक टी20 मैच धर्मशाला में ही होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप टी-20 का मैच धर्मशाला में ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।

टूर्नामेंट के निदेशक एम वी श्रीधर ने मंगलवार को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एम के सिंघला और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि मैच धर्माशाला में ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार भी संपर्क में हैं और सभी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। इस बीच हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत-पाक मैच को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार इस मैच को सुरक्षा प्रदान करने में अक्षम है। पाकिस्तान की ओर से अपनी टीम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए भारत जाने वाली सुरक्षा टीम ने भी मैच के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान विश्व कप टी-20 के एक मैच में 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत से भिड़ेगा। राज्य में कुछ चरमपंथी इस मैच का विरोध कर रहे है।  

Read 1239 times