मिस्र,सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग, कई घायल

Rate this item
(0 votes)
मिस्र,सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग, कई घायल

मिस्र की पुलिस ने दो द्वीपों को सऊदी अरब के हवाले किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों पर आंसू गैस के गोले दाग़े हैं।

प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी संख्या शुक्रवार की नमाज़ के बाद अलजीज़ा और क़ाहिरा की सड़कों पर आई और दोनों द्वीपों को सऊदी अरब के हवाले किए जाने के विरुद्ध नारे लगाए।

मिस्र की विभिन्न राजनैतिक पाार्टियों और संगठनों ने जनता से अपील की थी कि वह अक़बा खाड़ी में स्थित दो स्ट्रटैजिक द्वीपों को बेचे जाने के बारे में क़ाहिरा- रियाज़ समझौते के विरुद्ध शुक्रवार को शांति पूर्ण प्रदर्शन करेंं

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दाग़े और रबड़ की गोलियों का भी प्रयोग किया। पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार भी कर लिया हैं

ज्ञात रहे कि मिस्र ने अक़बा खाड़ी में स्थित दो द्वीपों को पिछले सप्ताह शाह सलमान के मिस्र दौरे के अवसर पर सऊदी अरब के हवाले कर दिया है।

Read 1093 times