म्यांमार में 234 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ़्तार

Rate this item
(0 votes)
म्यांमार में 234 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ़्तार

म्यांमार की सेना ने एक बयान जारी करके राख़ीन प्रांत में 234 लोगों की गिरफ़्तारी की सूचना दी है।

बयान में कहा गया है कि अक्तूबर के आरंभ में सुरक्षा बलों द्वारा राख़ीन प्रांत का नियंत्रण अपने हाथ में लिए जाने के बाद से अबतक 69 रोहिंग्या मुसलमान हताहत और 234 गिरफ़्तार हुए हैं। म्यांमार की सेना ने सैनिकों द्वारा बच्चों व महिलाओं के साथ हिंसक व्यवहार और लोगों के घर जलाए जाने संबंधी रिपोर्टों को ख़ारिज कर दिया है।

इस बीच कुछ संचार माध्यमों ने बताया है कि हालिया दिनों में म्यांमार की सेना के हमलों में सैकड़ों रोहिंग्या मुसलमान मारे जा चुके हैं। बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर स्थित राख़ीन प्रांत का नियंत्रण इस समय सैनिकों के हाथ में है। 9 अक्तूबर को अज्ञात लोगों ने म्यांमार की एक सीमावर्ती चौकी पर हमला करके 9 सैनिकों की हत्या कर दी थी। मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाॅच ने उपग्रह से लिए गए चित्रों के हवाले से बताया है कि हालिया सप्ताहों में राख़ीन प्रांत के अशांत क्षेत्रों में 400 से अधिक इमारतों को जला दिया गया है।  

Read 1203 times