फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के सामने ज़ायोनी शासन ढेर

Rate this item
(0 votes)
फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के सामने ज़ायोनी शासन ढेर

ज़ायोनी शासन के विशेषज्ञों ने कहा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन पर फ़िलिस्तीनियों के मीज़ाइल हमलों की स्थिति में, इस्राईल की सेना को अपनी कमज़ोरियों का सामना करना पड़ेगा।

फ़िलिस्तीनी इन्फ़ारमेशन सेन्टर की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी शासन के विशेषज्ञ यूसुफ़ शबरा ने कहा कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन पर हमले की स्थिति में लगभग बीस लाख इस्राईली बेघर हो जाएंगे और मीज़ाइल हमलों का निशाना बने रहेंगे और बस्तियों के ख़ाली करने और सुरक्षा के न होने की समस्या युद्ध के दौरान जारी रहेगी।

यूसुफ़ शबरा ने कहा कि इस्राईल को इन हालात के लिए स्वयं को तैयार रखना चाहिए कि दसियो हज़ार मीज़ाइल इस्राईल पर गिरेंगे क्योंकि इस्राईली सेना के कमान्डरों में आंतरिक मोर्चे की सुरक्षा में शंका पायी जाती है।

अमरीकी विशेषज्ञ की रिपोर्ट के आधार पर ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री मूशे यालून ने 2014 में 50 दिवसीय युद्ध में फ़िलिस्तीनी गुटों के मीज़ाइल हमलों के मुक़ाबले में बस्तियों के निवासियों के समर्थन के मुद्दे को सुरक्षा कमेटी की बैठक में पेश नहीं किया था किन्तु उनकी योजना हमले पर आधारित थी।

 

Read 1160 times