एकता सप्ताह आरंभ, सबको शुभकामनाएं

Rate this item
(0 votes)

12 दिसंबर से एकता सप्ताह आरंभ हो रहा है जिसके संबन्ध में ईरान में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

एकता सप्ताह आरंभ होने के अवसर पर राष्ट्रपति डा. रूहानी ने कहा है कि पवित्र क़ुरआन ने समस्त मुसलमानों को भाईचारे का निमंत्रण देता है।  उन्होंने कहा कि शिया व सुन्नी मुसलमान सब एक ही परिवार के सदस्य हैं।  उन्होंने कहा कि जातीय विविधिता, कोई सुरक्षा ख़तरा नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और विकास का सुअवसर है।

राष्ट्रपति रूहानी ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे वआलेही वसल्लम के आचरण को समस्त मुसलमानों के लिए संयुक्त आदर्श बताया।

ज्ञात रहे कि सुन्नी मुसलमान 12 रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) का शुभ जन्म दिवस मनाते हैं जबकि शिया मुसलमान इसे 17 रबीउल अव्वल को मनाते हैं।  ईरान की इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक तथा मुसलमानों के बीच एकता के ध्वजवाहक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल को एकता सप्ताह का नाम दिया है जिसे ईरान में बड़े वैभवशाली ढंग से मनाया जाता है।

 

 

Read 1155 times