इराक़ी कुर्दिस्तान का प्रितिनिधिमंडल आयतुल्लाह सीस्तानी से मुलाक़त के लिए नजफ़ रवाना हुआ

Rate this item
(0 votes)
इराक़ी कुर्दिस्तान का प्रितिनिधिमंडल आयतुल्लाह सीस्तानी से मुलाक़त के लिए नजफ़ रवाना हुआ

 

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल आयतुल्लाह अली सीस्तानी से मुलाक़ात के लिए पवित्र नगर नजफ़ गया है।

स्काई प्रेस ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में तग़यीर दल और कुर्दिस्तान पेट्रयॉटिक यूनियम दल के सदस्य शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के हालिया संकट के बारे में बातचीत के लिए गुरुवार को नजफ़ रवाना हुआ।

इस जानकार सूत्र के अनुसार, कुर्द प्रतिनिधिमंडल इसी तरह इराक़ के सद्र दल के नेता मुक़्तदा सद्र से भी भेंटवार्ता करेगा।

ग़ौरतलब है कि इराक़ी कुर्दिस्तान में इस क्षेत्र के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी के आग्रह पर 25 सितंबर को रेफ़्रेन्डम के आयोजन और कर्कूक में पीशमर्गा फ़ोर्सेज़ की ग़ैर क़ानूनी तैनाती के कारण बग़दाद-अर्बील के बीच तनाव पैदा हो गया था।

इराक़ी सेना ने सोमवार को देश के उत्तरी भाग में पीशमर्गा फ़ोर्स के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से इस फ़ोर्स को निकालने के लिए कार्यवाही शुरु की और कर्कूक सहित कुछ दूसरे क्षेत्रों का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। 

 

Read 1184 times