फ़िलिस्तीन शीघ्र ही स्वतंत्र होगा, अमेरिका एवं और ज़ायोनी आज के फ़िरऔन हैः सुप्रीम लीडर

Rate this item
(0 votes)
फ़िलिस्तीन शीघ्र ही स्वतंत्र होगा, अमेरिका एवं और ज़ायोनी आज के फ़िरऔन हैः सुप्रीम लीडर

प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई के ऑफ़िस की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम लीडर से ईरान के उच्च अधिकारियों एवं इस्लामिक देशों के राजदूत और वहदते  इस्लामी कांफ्रेंस के मेहमानों ने कल हुसैनिया इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह में भेंट की, जिसमें सुप्रीम लीडर ने पैग़म्बरे अकरम की शिक्षाओं को इस्लाम की उम्मत की आज़ादी और क्षेत्रों से स्वतंत्रता की बुनियादी शर्त बताया है, और कहा कि अगर मुसलमान दुनिया में सम्मान और शक्ति चाहते हैं तो उन्हें आपसी एकता को अपने जीवन में सर्वोपरि रखना होगा।
 सुप्रीम लीडर ने रसूले खुदा स. और इमाम सादिक. अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सभी इस्लामी जगत एवं खासतौर से हर स्वतंत्रता प्रेमी मनुष्य को बधाई देते हुए कहा कि पैग़म्बरे अकरम संपूर्ण मानवता के लिए अल्लाह की रहमत हैं, और आपके बताए रास्ते पर चलना संपूर्ण मानवता को जुल्म और सभी दुख दर्द से बचा सकता है। हज़रत आयतुल्लाह खामेनई ने अमेरिका, अवैध राष्ट्र इस्राईल, रूढ़िवाद की मोहरों को आज का फ़िरऔन बताते हुए उन्हें इस्लामी जगत के लिए सबसे बड़ा विश्वास्घाती बताया और कहा कि बहुत से अमेरिकी चाहते हुए या न चाहते हुए भी यह मान बैठे हैं कि भविष्य में पश्चिमी एशिया को हर हाल में युद्ध की आग में जलते रहना चाहिए जिससे कि अवैध ज़ायोनियों को राहत मिली रहे और इस्लामी जगत तरक़्क़ी से दूर रहे।

Read 1179 times