ग़ज़्ज़ा में अमरीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में अमरीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

ग़ज़्ज़ा में जनता ने प्रदर्शन करके अमरीकी दूतावास तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के फ़ैसले की निंदा की है।

रविवार को ग़ज़्ज़ा पट्टी में विभिन्न लेबर संघों और व्यापारी संगठनों की अपील पर हज़ारों फ़िलिस्तीनियों ने अमरीका विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया। इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी ग़ज़्ज़ा शहर के अज्ञात सैनिक के नाम से प्रसिद्ध चौराहे पर एकत्रित हुए और अमरीकी दूतावास तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के अमरीकी फ़ैसले की निंदा की।

ग़ज़्ज़ा के लेबर और व्यापारियों की परिषद के प्रवक्ता अब्दुल करीम ख़ालेदी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य, बैतुल मुक़द्दस की पहचान और उसकी धार्मिक, राष्ट्रीय और सांस्कृतिक हैसियत के विरुद्ध की जाने वाली हर साज़िश का विरोध करना है।

उन्होंने कहा कि बैतुल मुक़द्दस, फ़िलिस्तीन की राजधानी है और उसकी यह पहचान ख़त्म नहीं की जा सकती।

अब्दुल करीम ख़ालेदी ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपना दूतावास तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने की घोषणा करके, वाशिंग्टन की ओर से ज़ायोनी शासन के खुले समर्थन का प्रमाण पेश किया है।

ज्ञात रहे कि अमरीकी सरकार ने 14 मई को नकबा दिवस के अवसर पर अपना दूतावास तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने की घोषणा की है।  

 

Read 1127 times