ग़ज़्ज़ा युद्ध के संबंध में अमेरिकी धूर्तता पर एतराज़

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा युद्ध के संबंध में अमेरिकी धूर्तता पर एतराज़

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राईल के लिए अधिक हथियार भेजने का जो फैसला किया है उस पर अमेरिका के वर्मोन्ट राज्य के आज़ाद व निर्दलीय सिनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ ने आपत्ति जताई है।

इस अमेरिकी सिनेटर ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि अमेरिका नेतनयाहू से यह अपील नहीं कर सकता कि वह आम नागरिकों की बमबारी को बंद कर दें और अगले दिन वह दो हज़ार पाउंड के हज़ारों बम उनके लिए भेजता है जो शहर के पूरे मोहल्लों को तबाह कर सकता है। यह काम लज्जाजनक है। बर्नी सेन्डर्ज़ ने एक बार फिर बल देकर कहा कि हम इस्राईल का जो साथ दे रहे हैं उसे समाप्त करना चाहिये। अब इस्राईल के लिए एक बम भी न भेजो।

Read 211 times