अफ़ग़ानिस्तानः विदेशी सेना का हेलीकाप्टर गिरा, दो हताहत

Rate this item
(0 votes)

अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सेना का एक हेलीकाप्टर गिर जान से दो सैनिक मारे गए हैं।

विदेशी सेना ने मंगलवार को एक बयान में घोषणा की है कि एक हेलीकाप्टर पूर्वी भाग में गिरकर ध्वस्त हो गया और घटना की जांच जारी है। बयान में यह नहीं बताया गया कि मारे गए सैनिकों का संबंध किस देश से है किंतु कुछ सूत्रों का कहना है कि यह अमेरिकी सैनिक थे।

तालेबान ने दावा किया है कि हेलीकाप्टर उनके आक्रमण का निशाना बनकर गिरा है।

Read 1461 times