ग़ज़ा के बच्चों के चेहरों पर सजीं मुस्कुराहटें, अर्से बाद सुकून की नींद सोए

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़ा के बच्चों के चेहरों पर सजीं मुस्कुराहटें, अर्से बाद सुकून की नींद सोए

सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्मों पर फ़िलिस्तीनियों का कहना है कि बच्चों की क़ातिल ज़ायोनी सरकार के दुस्साहसों का ईरान ने 13 अप्रैल को मुंहतोड़ जवाब दिया तो इसका एक नतीजा यह भी निकला कि फ़िलिस्तीनी बच्चों ने शांति के वातावरण में रात गुज़ारी और उनके चेहरे खिले हुए थे। दरअस्ल ईरान के हमले के बाद ज़ायोनी रेजीम फ़िलिस्तीनियों पर अपना ज़ुल्म और हमले स्थगित करने पर मजबूर हो गई।

Read 400 times