रूस और ईरान के साथ हमारे रिश्तों के कारण अमेरिका से संबंध टूटे

Rate this item
(0 votes)
रूस और ईरान के साथ हमारे रिश्तों के कारण अमेरिका से संबंध टूटे

नाइजर के अली लामिन ज़ैन ने कहा कि अमेरिका से हमारे सैन्य संबंधों के खत्म होने का कारण अमेरिका की धमकियाँ हैं। उन्होंने कहा कि रूस और ईरान के साथ हमारे रिश्तों को लेकर अमेरिका के रवैया हमारे साथ सही नहीं था। हाल ही में नाइजर आए अमेरिकी अधिकारी ने हमे धमकियां दीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इन हरकतों की वजह से नाइजर और अमेरिका के रिश्ते खराब हुए। अमेरिका हम पर अपनी मर्ज़ी थोपना चाहता था वह चाहता था कि हम उसकी मर्ज़ी के हिसाब से अन्य देशों के साथ अपने रिश्ते बनाएं।

अली लामिन ज़ैन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी नाइजर में अमेरिकी सेना की उपस्थिति का कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बता सके।

Read 227 times