सुन्नी ज़ाएरीन की इमाम रज़ा (अ) के हरम मे हाज़री

Rate this item
(0 votes)
सुन्नी ज़ाएरीन की इमाम रज़ा (अ) के हरम मे हाज़री

भारत से सुन्नी ज़ाएरीन के एक कारवां को मशहद पहुंचने के बाद इमाम रज़ा (अ) के हरम मे ज़ियारत करने का सौभाग्य मिला।

भारत से आए सुन्नी ज़ाएरीन का एक कारवां मशहद पहुंचा और उन्हें इमाम रज़ा (अ) के हरम जाने का सौभाग्य मिला।

सुन्नी तीर्थयात्रियों के इस कारवां में 100 लोग शामिल है, इन ज़ाएरीन ने इमाम रज़ा (अ) के हरम मे जाने के बाद इमाम रज़ा (अ) की ज़ियारत की। कार्यक्रम का आयोजन विदेशी आगंतुकों के संगठन द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम में रेवरेंड मौलवी अहमद मीर ने अहले-बेत (अ) की शिक्षाओं और इमाम रज़ा (अ) के जीवन और चरित्र पर बात की।

आपको बता दें कि कार्यक्रम को जारी रखते हुए मरसिया खानी भी की गई और कार्यक्रम के अंत में इमाम रज़ा तीर्थ के संगठन की ओर से विदेशी ज़ाएरीन को धन्य उपहारों से भी सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

 

Read 23 times