ईरान-ओमान राष्ट्राध्यक्षों की भेंटवार्ता

Rate this item
(0 votes)

ईरान-ओमान राष्ट्राध्यक्षों की भेंटवार्ताराष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने ओमान नरेश से भेंट में कहा कि ईरान, ओमान के साथ समस्त क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करने में रुचि रखता है। उन्होंने तेहरान-मसक़त के मध्य सहयोग को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की वापसी में महत्त्वपूर्ण व प्रभावी बताया और कहा कि ईरान चाहता है कि क्षेत्र के अन्य देशों के प्रयासों से इस नीति को आगे बढ़ाये। मध्यपूर्व की विस्फोटक परिस्थिति विशेषकर सीरिया, लेबनान और इराक़ के परिवर्तनों के दृष्टिगत ओमान नरेश की ईरान यात्रा बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। ईरान ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव विशेषकर सीरिया में रसायनिक शस्त्रों के निराधार आरोप के आधार पर इस देश में सैन्य हस्तक्षेप के दृष्टिगत विभिन्न देशों के साथ विभिन्न देशों से विचार विमर्श तेज़ कर दिए हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के राजनैतिक सलाहकार जेफ़री फ़ेल्टमैन की ईरान यात्रा का उद्देश्य भी मध्यपूर्व की स्थिति की समीक्षा करना है। सोमवार को महासचिव बान की मून के राजनैतिक सलाहकार जेफ़री फ़ेल्टमैन की ईरान यात्रा करेंगे

Read 1235 times