ओमान नरेश की ईरान यात्रा उत्तम एवं लाभदायक रही

Rate this item
(0 votes)

ओमान नरेश की ईरान यात्रा उत्तम एवं लाभदायक रहीविदेशमंत्री ने ओमान नरेश की ईरान यात्रा को उत्तम एवं लाभदायक बताया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ओमान नरेश सुल्तान क़ाबूस बिन सईद की ईरान यात्रा की समाप्ति पर उन्हें विदा करने के समारोह में द्विपक्षीय संबंधों व सहयोग के विस्तार के बारे में उनकी तेहरान यात्रा को अत्यंत लाभदायक बताया और कहा कि ईरान की यात्रा करने वाले मित्र देशों के अधिकारी, जिन विषयों के बारे में बात करते हैं उनमें से एक अमरीका है। उन्होंने कहा कि अमरीका के बारे में इस्लामी गणतंत्र ईरान की नीति पूर्ण रूप से स्पष्ट है और यह वही नीति है जिसकी घोषणा इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति ने की है और यह कोई बहुत ख़ास विषय नहीं है। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान व ओमान के बीच बड़े अच्छे समझौते हुए हैं, कहा कि इन समझौतों से विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने इसी प्रकार संयुक्त राष्ट्र संघ के महानिदेशक के राजनैतिक सहायक जेफ़री फेल्टमैन और ओमान नरेश की एक साथ ईरान यात्रा के बारे में कहा कि इन दोनों यात्राओं का आपस में कोई संबंध नहीं है क्योंकि फेल्टमैन क्षेत्रीय समस्याओं के परिप्रेक्ष्य में ईरान आए हैं और सुल्तान नरेश ने द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार हेतु यह यात्रा की है।

Read 1157 times