अमरीका का संभावित आक्रमण पूरे विश्व के लिए त्रासदी

Rate this item
(0 votes)

अमरीका का संभावित आक्रमण पूरे विश्व के लिए त्रासदीतेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने कहा है कि सीरिया पर अमरीका का संभावित आक्रमण पूरे क्षेत्र विश्व के लिए त्रासदी सिद्ध होगा।

हुज्जुल इस्लाम काज़िम सिद्दक़ी ने नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में सीरिया पर आक्रमण की अमरीका और उसके घटकों की कोशिशों का हवाला देते हुए कहा कि यह हमला क्षेत्र और पूरे विश्व को आग में झोंक देगा। उन्होंने कहा कि अमरीका और उसके घटक देश सीरिया पर आक्रमण करके विजय तो प्राप्त कर नहीं पाएंगे उल्टे उनके विरुद्ध इस्लमी जगत और पूरे मानव समाज की घृणा बढ़ेगा।

हुज्जुल इस्लाम काज़िम सिद्दक़ी ने कहा कि विजय तो सीरिया की सरकार और जनता की होगी और सीरिया की जनता अपनी दृढ़ता और प्रतिरोध से अमरीका के हर षडयंत्र को विफल बना देगी।

हुज्जुल इस्लाम काज़िम सिद्दक़ी ने मिस्र वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता जताई और कहा कि निहत्थे लोगों का जनसंहार चाहे किसी भी पक्ष की ओर से किया जाए निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि मिस्र के हितैषी लोगों को चाहिए कि एसे उपाय करें जिससे यह देश गृहयुद्ध से बच जाए क्योंकि गृह युद्ध केवल मिस्र ही नहीं पूरे इस्लामी जगत के लिए असहनीय है।

हुज्जुल इस्लाम काज़िम सिद्दक़ी ने इराक़ की स्थिति के बारे में कहा कि इस देश में एक क़ानूनी सरकार है किंतु लगातार आतंकवादी कार्यवाहियां और धमाके हो रहे हैं जो आतंकवादी संगठनो की सोची समझी योजना का एक भाग हैं। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी संगठन इराक़ में सांप्रदायिक आग भड़काना चाहते हैं किंतु शीया व सुन्नी धर्मगुरुओं तथा इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शनों से यह योजना विफल हो गई है।

Read 1254 times