काँग्रेस के विरुद्ध ओलमा का रायबरेली में 16 सितम्बर को रोड शो

Rate this item
(0 votes)

काँग्रेस के विरुद्ध ओलमा का रायबरेली में 16 सितम्बर को रोड शोदिल्ली में ग़ौसिया मस्जिद को शहीद किये जाने और करबला शाहे मरदां और छोटी करबला पर काँग्रेस की सरकार और लीडरों की बुरी नज़र के ख़िलाफ़ मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक़वी के नेतृत्व में आचार्य पण्डित क्रष्ण चंद्र शुकेला, शहर क़ाज़ी अबुल इरफ़ान फ़िरंगी महली और मौलाना नसीर नें काँग्रेस के ख़िलाफ़ 16 सितम्बर को रायबरेली में रोड शो कर के जनता को सोनिया गाँधी के झूठे वादों और काँग्रेस की मुस्लिम विरोधी साज़िशों से अवगत कराएंगे। यह ऐलान इन लोगों नें प्रेस क्लब में एक सामूहिक प्रेस काँफ़्रेंस में किया। इस अवसर पर मौलाना कल्बे जवाद नक़वी नें कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर जैसे मामले में जनता को बहुत ही धैर्य से काम लेना होगा और लोगों को राजनीतिक पार्टियों से होशियार रहना होगा। उन्होंने ऐलान किया कि जल्दी ही हिन्दू मुस्लिम धार्मिक लीडर रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अनुमति देगा तो यह लोग मुज़फ़्फ़रनगर में जाकर लोगों से अमन बनाने और आपस में भाई चारे के साथ एक रहने की अपील करते हुए शांति मार्च निकालेंगे। मौलाना कल्बे जवाद नें पत्रकारों को बताया कि सात सौ साल पुरानी ग़ौसिया मस्जिद को काँग्रेस सरकार नें पॉश कॉलोनी बनाने के लिये सहीद कर दिया और उन्होंने कहा कि यही नहीं बल्कि छोटी करबला की ज़मीन पर बारात घर बनाने का सुझाव भी काँग्रेस सरकार नें तैयार किया है।

मौलाना नें कहा कि शाहे मरदां में ज़ायरों पर गोलीबारी और उसकी सम्पत्ति पर सलमान ख़ुर्शीद और अहमद पटेल की हिस्सेदारी के चलते अवैध क़ब्ज़े के ज़रिये एक नर्सरी बनाई गई है जिसमें यह दोनों नेताओं की शह से बनाया गया है।

Read 1311 times