फातेह पनडुब्बी और ड्रोन इसी वर्ष सेना के हवाले

Rate this item
(0 votes)

फातेह पनडुब्बी और ड्रोन इसी वर्ष सेना के हवालेईरान की नौसेना के प्रमुख ने कहा है कि देश में बनायी गयी फातेह पनडुब्बी इसी वर्ष सेना के हवाले की जाएगी।

एडमिरल हबीब सैयारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कि अगले महीने की ईरान में बनी इस नयी पनडुब्बी को जनता के सामने पेश किया जाएगा बताया कि नौसेना , ड्रोन विमानों सहित नये हथियारों से लैस हो गयी है।

उन्हेंने बताया कि फातेह नामक पनडुब्बी के साथ ही इसी वर्ष युद्धपोतों को कमान नामक मिसाइलों से लैस करने का काम भी पूरा हो जाएगा।

Read 1421 times