बांग्लादेशः ५ विपक्षी नेता गिरफ्तार

Rate this item
(0 votes)

बांग्लादेशः ५ विपक्षी नेता गिरफ्तारबांग्लादेश में सरकार ने विपक्ष द्वारा हड़ताल की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर ५ विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

बांग्लादेश में खालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी द्वारा अपनी मांगों के लिए 72 घंटों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटे बाद बीएनपी के पांच शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रविवार की सुबह से शुरू होने वाली हड़ताल का उद्देश्य इस देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद की सरकार से सत्ता से हटाने और चुनाव के आयोजन के लिए एक कार्यवाहक सरकार नियुक्त किये जाने की मांग के लिए सरकार पर दबाव डालना है।

प्राप्त ब्योरे के अनुसार सादी वर्दी पहने अधिकारियों ने शुक्रवार रात बीएनपी की नीति निर्माता स्थायी समिति के तीन सर्वोच्च सदस्यों मौदूद अहमद, एमके अनवर और रफीकुल इस्लाम मियां को गिरफ्तार किया और फिर पुलिस ने खालिदा ज़िया के सलाहकार और बांग्ला देश के शीर्ष उद्योगपति अब्दुल अवल मिंटू और खालिदा ज़िया के विशेष सहायक शिंबूल बिस्बास को स्थानीय समयानुसार रात एक बजे हिरासत में ले लिया गया। इन गिरफ्तारियों के विरोध में बीएनपी ने प्रस्तावित हड़ताल को 12 घंटे और बढ़ाते हुए कहा कि 84 घंटों का यह हड़ताल अब बुधवार शाम तक जारी रहेगा।

पिछले दो सप्ताहों के दौरान विपक्ष ने खालिदा ज़िया के नेतृत्व में 120 घंटे की आम हड़ताल की थी , जिसके परिणामस्वरूप हिंसा फैली थी और कम से कम 18 लोग मारे गए ।

Read 1164 times