ईरान की नौसेना को क्रांति की आकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिये

Rate this item
(0 votes)

ईरान की नौसेना को क्रांति की आकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिये

ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि नौसेना का मूल उद्देश्य एक एसी सेना का गठन है जो ईरानी राष्ट्र की प्रतिष्ठा और क्रांति की आकांक्षाओं के अनुरूप हो। वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने नौसेना दिवस के अवसर पर इस्लामी व्यवस्था, ईरानी राष्ट्र और ईरान की सशस्त्र सेना के महत्व को बयान किया और ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों की उपस्थिति, दृढ़ संकल्प और साहस को पहचान एवं व्यक्तित्व उत्पन्न करने के लिए आवश्यक बताया और कहा कि आज ईरान की नौसेना का ताना- बाना ठीक उस बिन्दु के विपरीत है जिसका अतीत के अयोग्य अधिकारियों ने नौसेना के लिए बनाया था। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने विभिन्न क्षेत्रों में ईरान की नौसेना के महत्व एवं उसकी उपलब्धियों को बयान किया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना वैज्ञानिक एवं सैनिक उपकरणों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और क्षेत्र की परिस्थिति एवं कुछ चुनौतियों के दृष्टित उसे विशेष राजनीतिक एवं सैनिक स्थान व महत्व प्राप्त है।

Read 1204 times