बांग्लादेश में होने वाली ताज़ा झड़पों में दो लोग मारे गये हैं।
ढाका में पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह विपक्षी दल बीएनपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के मध्य होने वाली झड़पों में दो लोग मारे गये। झड़पें उस समय आरंभ हुईं जब बीएनपी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका और देश के अन्य बड़े नगरों में महत्त्वपूर्ण राजमार्गों को बंद करने का प्रयास किया। बांग्लादेश में पिछले 48 घंटे के दौरान हिंसक घटनाओं के दौरान बीस लोग मारे जा चुके हैं।
बांग्लादेश में चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद सबसे बड़े विपक्षी दल बीएनपी ने अपने समर्थकों से सरकार के विरुद्ध पहिया जाम हड़ताल करने की अपील की थी। बीएनपी, प्रधानमंत्री शैख़ हसीना वाजिद के त्यागपत्र और अंतरिम सरकार की निगरानी में चुनाव कराए जाने की मांग कर रही है।













