ज़ायोनी फ़ौजियों का अत्याचार जारी

Rate this item
(0 votes)

ज़ायोनी फ़ौजियों का अत्याचार जारी

ग़रीबों का हक़ खाने वाली ज़ायोनी सरकार के फ़ौजियों नें अपनी अत्याचारी

पॉलिसी को जारी रखते हुए दक्षिणी जार्डन में अल ख़लील क्षेत्र में

फ़िलिस्तीनियों पर हमला किया। फ़िलिस्तीनी मीडिया सेल के अनुसार ज़ायोनी

सरकार के फ़ौजियों नें दक्षिणी जार्डन के अलख़लील शहर के सफ़ा व बैते अम्र

क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों के घरों पर धावा बोल दिया और फ़ायरिंग व आँसू

गैस के गोले दाग़े। इस दौरान कई फ़िलिस्तीनी मुसलमान बेहोश हो गए। दूसरी

तरफ़ अल ख़लील शहर के दक्षिण में ज़ायोनी लोगों नें इस्माईले अदरा नामी

फ़िलिस्तीनी को घेर कर उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। याद रहे कि अत्याचारी ज़ायोनी सरकार के फ़ौजी फ़िलिस्तीनियों पर हमला करके उन्हें गिरफ़्तार कर लेते हैं और उन्हें नुक़सान पहुँचाते हैं।

Read 1251 times