ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन की सेना के एक पूर्व डिवीजन कमांडर ने अपने बयान में कहा है कि इस्राईल अब अमेरिका के लिए एक संपत्ति नहीं, बल्कि एक भारी बोझ बन गया है।
ज़ायोनी शासन की सेना के ग़ज़ा डिवीजन के पूर्व कमांडर यस्राईल ज़ीव ने सोमवार को कहा: "बिन्यामिन नेतन्याहू जिस राजनीतिक संकट में फंसे हुए हैं उसकी वजह से उन्होंने हमें एक अंतहीन युद्ध में धकेल दिया है और डोनाल्ड ट्रंप अब अपने तरीक़े से इस्राईल से पीछा छुड़ाना चाहते हैं।"
ज़ायोनी शासन के टेलीविजन चैनल 12 ने पहले एक रिपोर्ट में हमास और अमेरिकी सरकार के बीच हुए समझौते की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस समझौते के ज़रिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को एक क़रारा तमाचा मारा है।
इस चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि "हमास और अमेरिकी सरकार के बीच सीधे और अभूतपूर्व समझौते के तहत 'ईदन अलेक्ज़ेंडर' की रिहाई के बदले में ट्रंप ने न केवल नेतन्याहू को तमाचा मारा, बल्कि हमास को वैधता भी दी और उसे युद्ध की शुरुआत से अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाई।"