हज़रत मासूमा (स) की दरगाह द्वारा अरबईन ज़ाएरीन के बीच प्रतिदिन 10,000 भोजन का वितरण

Rate this item
(0 votes)
हज़रत मासूमा (स) की दरगाह द्वारा अरबईन ज़ाएरीन के बीच प्रतिदिन 10,000 भोजन का वितरण

हज़रत मासूमा (स) की दरगाह के तीर्थ विभाग के प्रमुख सय्यद इब्राहीम साबरी ने बताया कि पवित्र दरगाह में स्थापित मूकिब इमाम हुसैन के अरबईन के ज़ाएरीन की सेवा के लिए प्रतिदिन 10,000 से अधिक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

हज़रत मासूमा (स) की दरगाह की एक रिपोर्ट के अनुसार, हज़रत मासूमा (स) की दरगाह के तीर्थ विभाग के प्रमुख सय्यद इब्राहीम साबरी ने बताया कि पवित्र दरगाह में स्थापित मूकिब इमाम हुसैन के अरबईन के ज़ाएरीन की सेवा के लिए प्रतिदिन 10,000 से अधिक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

उनके अनुसार, प्रतिदिन ज़ाएरीन के बीच 4,000 से अधिक नाश्ते, 2,700 दोपहर के भोजन और 4,000 रात के भोजन वितरित किए जाते हैं। इस सेवा के लिए, दरगाह के 25 सेवक सुबह और 40 सेवक दोपहर और शाम के समय ज़ाएरीन के अतिथि सत्कार में लगे रहते हैं।

उन्होंने बताया कि यह मूकिब सफ़र महीने के अंत तक अपनी सेवाएँ जारी रखेगा।

 

 

Read 6 times