संसद में ईरान-पाकिस्तान सुरक्षा सहयोग का बिल पास

Rate this item
(0 votes)

संसद में ईरान-पाकिस्तान सुरक्षा सहयोग का बिल पासईरानी संसद ने ईस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार और पाकिस्तानी सरकार के बीच सुरक्षा सहयोग के प्रस्ताव को पारित कर दिया है।

कुल 228 सांसदों में से 187 ने इस प्रस्ताव के पक्ष में, 14 ने इसके विरोध में मत दिया, जबकि 6 सांसद ग़ैर हाज़िर रहे।

यह प्रस्ताव मंत्रीमंडल ने संसद में पेश किया था।

इस प्रस्ताव में सहयोग के क्षेत्रों, सहयोग की शैलियों और इस पर आने वाले ख़र्च तथा अन्य विषयों को नज़र में रखा गया है। s.m

Read 1251 times